Jamshedpur News : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष हुआ है। इस घटना में एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या की यह घटना सिरकाटोला बारीडीह गांव में रविवार की सुबह हुई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जगदीश हेंब्रम के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी जब लकड़ी लेने गई थी, तभी विवाद शुरू हुआ। शुरुआत में यह सिर्फ कहासुनी थी, लेकिन जल्द ही यह हाथापाई में बदल गई। आरोपी पक्ष ने तलवार, डंडे और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से जगदीश पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद 16 बीघा जमीन को लेकर था। इस मामले में पुलिस ने बुद्धू हेंब्रम, कोंडा हेंब्रम, बदल हेंब्रम, सनातन हेंब्रम और सरकार हेंब्रम को मुख्य आरोपी बनाया है।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और वे दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।