

जमशेदपुर (झारखंड) : एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के सामने स्थित गांव बाघानंद में शनिवार को हुई हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। 37 वर्षीय परशुराम टुडू अपनी पत्नी सुमन टुडू के साथ खेत गए थे, लेकिन घर केवल पत्नी लौटी।

बाद में पता चला की पत्नी सुमन टुडू ने अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है। परिजनों ने जब परशुराम के बारे में पूछा तो पहले सुमन ने कहा कि दोनों लौट आए हैं। लेकिन जब काफी देर तक परशुराम का पता नहीं चला, तो परिवार ने खोजबीन शुरू की।

इसके बाद खेत से परशुराम का खून से लथपथ शव खेत से बरामद हुआ।परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है कि सुमन टुडू ने अपने प्रेमी हेंदलजुड़ी लच्छू हांसदा के साथ मिलकर परशुराम की हत्या की। हत्या को कटारी और डंडा से अंजाम दिया गया।फिलहाल पुलिस ने सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश जारी है। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

