Home » Jamshedpur News : जुस्को के उपभोक्ताओं को भी मिलेगी 200 यूनिट फ्री बिजली, पेयजल कनेक्शन भी मिलेगा

Jamshedpur News : जुस्को के उपभोक्ताओं को भी मिलेगी 200 यूनिट फ्री बिजली, पेयजल कनेक्शन भी मिलेगा

Jamshedpur News : +प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति सरयू राय को नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी

by Birendra Ojha
Jusco consumers in Jamshedpur to receive 200 units of free electricity and water connection under government scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पेयजल का कनेक्शन देने तथा 200 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना का लाभ टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व नाम जुस्को) जैसी निजी विद्युत आपूर्तिकर्ताओं के उपभोक्ताओं को भी देने पर झारखंड सरकार राजी हो गई है। इसी तरह राज्य कर्मचारी बीमा योजना के वर्तमान प्रावधानों में सुधार करने तथा इस योजना को ऐच्छिक बनाने पर भी सरकार सहमत हो गयी है। यह जानकारी विधानसभा में आयोजित बैठक में प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति सरयू राय को नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। सरकार के इन तीनों निर्णय से पेयजल एवं विद्युत उपभोक्ताओं तथा राज्य कर्मचारी बीमा योजना से संबद्ध कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लाभ मिलेगा।

पेयजल कनेक्शन पर भी लगेंगे अधिकतम 7000 रुपये

उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने विधानसभा के बजट सत्र में जमशेदपुर की बस्तियों को पेयजल का कनेक्शन देने के एवज में काफी अधिक शुल्क वसूलने तथा सरकार की 200 यूनिट फ्री योजना का लाभ भी जमशेदपुर टाटा स्टील यूआईएसएल के उपभोक्ताओं को नहीं मिलने पर आवाज उठाई थी। झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधायक सरयू राय के प्रश्न पर सरकार ने एक विधानसभा समिति बनाई थी, जिसने इस पर अध्ययन किया है। पेयजल कनेक्शन देने पर 7000 से अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इस आशय की अधिसूचना शीघ्र जारी कर दी जाएगी।

धनबाद व बोकारो के उपभोक्ता भी होंगे लाभान्वित

झारखंड सरकार, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है। जमशेदपुर में टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा बस्तियों में बिजली दी जा रही है। परंतु, इसके उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने इसका मंथन करने के लिए एक समिति बनाई है। इसमें 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अलावा अन्य निजी क्षेत्र के विद्युत प्रदाताओं के उपभोक्तओं को भी मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से जमशेदपुर में टाटा स्टील यूआईएसएल के उपभोक्ता, बोकारो के सेल के उपभोक्ता और धनबाद के बीसीसीएल के उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। इस बारे में समिति की अनुशंसा निर्णय के लिए राज्य मंत्रिपरिषद में भेजी जाएगी।

वरीय आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में बनी समिति

हाल ही में लागू राज्य बीमा योजना के कई प्रावधान ऐसे हैं, जिनके मद्देनजर कार्यरत एवं अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मचारियों के बीच यह धारणा बन गई है कि इससे बेहतर तो पहले की योजना थी। झारखंड सरकार में इन प्रावधानों पर विचार करने के लिए वरीय आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। बीमा योजना के अंतर्गत वर्ग ‘क’ में आने वाले सरकारी कर्मियों के लिए भी नई योजना में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। राज्य सरकार इसे ऐच्छिक बनाने का आश्वासन दिया है तथा इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है।

Read Also: Kolhan University : यूजी नामांकन के लिए 21802 ने किया आवेदन, 5 जुलाई को पहली मेधा

Related Articles