Home » Jamshedpur Police Action : जमशेदपुर के कोवाली में एक लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीण इलाकों में करता था सप्लाई

Jamshedpur Police Action : जमशेदपुर के कोवाली में एक लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीण इलाकों में करता था सप्लाई

Jharkahnd News Hindi: एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना, मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी

by Geetanjali Adhikari
Jamshedpur Police Action
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले की कोवाली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) को रविवार को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी।

पुलिस टीम खदेड़ कर दबोचा

सूचना के आधार पर उन्होंने मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। उसके बाद टीम ने तत्काल ओडिशा रोड स्थित नागा पुलिया के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे टीम ने खदेड़ कर धर दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो. मोहसिन नदीम व हल्दीपोखर पश्चिम निवासी बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है।

सात-आठ अन्य की तलाश

पुलिस के अनुसार, बरामद ब्राउन शुगर का कुल वजन करीब 5.7 ग्राम है और बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। मोहसिन नदीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह जमशेदपुर से ब्राउन शुगर लाकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था और इससे मोटी कमाई करता था।

उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस अवैध कारोबार में उसके साथ सात से आठ अन्य साथी भी जुड़े हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मोहम्मद मोहसिन नदीम के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Read Also: Jamshedpur Bagbera Theft : बागबेड़ा में छत से घर में घुसे चोर, लाखों के जेवरात की चोरी

Related Articles