Jamshedpur : जमशेदपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू बस्ती के समीप स्थित टाटा कंपनी के एक पुराने और जर्जर क्वार्टर में ईंट निकालने के दौरान छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक की पहचान मोहम्मद मुन्ना के रूप में हुई है और घायल महिला उसकी पत्नी शाजिया परवीन है। जानकारी के अनुसार, यह दंपती आफताब, बबन और लड्डुन नामक अन्य मजदूरों के साथ क्वार्टर से ईंट निकालने का काम कर रहा था। ये सभी मजदूर पोपट नामक एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे, जिन्हें प्रतिदिन 500 रुपये की मजदूरी मिलती थी। शनिवार को काम के दौरान अचानक ऊपर से जर्जर छज्जा गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद सभी मजदूर दब गए। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां मोहम्मद मुन्ना को मृत घोषित कर दिया गया। शाजिया परवीन का इलाज फिलहाल जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर बर्मामाइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजदूरों से खस्ताहाल भवन में बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम करवाया जा रहा था। घटना के बाद से ठेकेदार पोपट की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार अक्सर मजदूरों से जोखिम भरे हालात में काम करवाता है, और यह स्पष्ट नहीं है कि इस कार्य के लिए किसी प्रकार की आधिकारिक अनुमति ली गई थी या नहीं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई करने, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और घायल महिला का नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित कराने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें गिराने या सुरक्षित करने की भी अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Read also Jamshedpur PM Avas : प्रधानमंत्री भागीदारी आवास योजना से जमशेदपुर व जुगसलाई बाहर

 
														
 
	