Home » Jamshedpur Makeup Road Show : जमशेदपुर में मेकअप का भव्य रोड शो : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

Jamshedpur Makeup Road Show : जमशेदपुर में मेकअप का भव्य रोड शो : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

Jharkhand Hindi News : मेकअप रोड शो कार्यक्रम में 40 से अधिक युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

by Yugal Kishor
Jamshedpur Makeup Road Show
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर शहर में पहली बार एक अनोखा मेकअप रोड शो (Jamshedpur Makeup Road Show) आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के ब्राइडल मेकअप को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Jamshedpur Makeup Road Show : आत्मनिर्भर बनाने की पहल

कुमुद कुंदन मेकओवर की संचालिका कुमुद कुंदन ने समाज को आगे बढ़ाने और मेकअप की कला में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने अब तक 270 से अधिक लड़कियों और महिलाओं को मेकअप की कला में आत्मनिर्भर बनाया है।

सरकारी मदद की अपील

कुमुद कुंदन ने कहा कि अगर झारखंड सरकार उनकी मदद करे, तो वह मुफ्त में महिलाओं को मेकअप, हेयर और ब्यूटी की कला सिखाने के लिए प्रशिक्षण देंगी। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

Jamshedpur Makeup Road Show : रोड शो में शामिल प्रतिभागी

इस रोड शो में मनीषा, रिया दत्ता, मनप्रीत कौर, दीपिका दास, ज़ीनत अफ़रीन, गुलफशान नाज़, रुकशार खान, सावलिन भाटिया, काकुली सिंह, धृति यादव, नवनीत कौर, मुस्कान सेन, आरती बारिक आदि ने हिस्सा लिया।

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में चिकन दुकान पर काम करने वाले भिड़े, एक को मारा चाकू

Related Articles