Home » Jamshedpur News : उलीडीह में बर्थडे पार्टी में दोस्तों पर TRF कर्मी को जहरीली शराब पिलाने का आरोप, मौत के बाद मित्रों के फरार होने से गहराया शक

Jamshedpur News : उलीडीह में बर्थडे पार्टी में दोस्तों पर TRF कर्मी को जहरीली शराब पिलाने का आरोप, मौत के बाद मित्रों के फरार होने से गहराया शक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू कावेरी रोड के रहने वाले टीआरएफ में कर्मी 35 वर्षीय संजीत कुमार उपाध्याय की रहस्यमय हालात में मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने उन्हें बर्थडे पार्टी के दौरान जहरीली शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।परिवार के अनुसार शनिवार की रात संजीत अपने दोस्तों राहुल तिवारी, रमेश, तेज प्रताप सिंह, तेजू, मोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह और आकाश के साथ एक बर्थडे पार्टी में गए थे। पार्टी के दौरान ही साथियों ने उन्हें शराब पिलाई।

इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।तबीयत खराब होने पर दोस्तों ने संजीत के बड़े भाई को फोन कर बुलाया। भाई उन्हें घर लेकर आए और कमरे में सुला दिया। उस वक्त उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी मायके गई हुई थीं। अगली सुबह जब संजीत नहीं उठे, तो परिजन उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि संजीत के साथ पार्टी में शामिल सभी युवक घटना के बाद से फरार हैं और मानवीय आधार पर मिलने तक नहीं आए। इससे दोस्तों पर परिवार का शक गहरा गया है। परिवार का आरोप है कि यह केवल हादसा नहीं बल्कि सोची–समझी साजिश है।केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

Related Articles

Leave a Comment