Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एक बर्तन दुकान से चोरी का सामान बरामद करते हुए एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आरोप है कि दुकानदार द्वारा चोरी का माल खरीदा गया था।
पुलिस ने दुकान से बरामदगी भी की है, हालांकि अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है।उधर, दुकान की मालकिन का कहना है कि घटना के समय दुकान में बच्ची बैठी थी और उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किसने क्या सामान दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।