जमशेदपुर: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में जितने भी जर्जर अल्पसंख्यक स्कूल हैं, उनके भवनों की मरम्मत का काम तीन महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। यही नहीं अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। 3 महीने के अंदर शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए ठोस पहल शुरू होगी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इस मुद्दे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाएंगे।
यह बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने जमशेदपुर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि जिले में अल्पसंख्यक स्कूलों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। कमजोर भवनों में बैठ कर पढ़ाई करना छात्र-छात्राओं के लिए मुश्किल है। सरकारी नियम भी है कि जब कोई बिल्डिंग कमजोर हो जाए तो उसको गिरा कर उसकी जगह दूसरी इमारत बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के स्कूलों में शिक्षकों की भी कमी है। ऐसा समीक्षा बैठक में पता चला है। इसे भी दूर किया जाएगा।
इसके पहले राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उनके जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी दी जाए। समीक्षा बैठक के पहले राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने जनसुनवाई भी की। जनसुनवाई में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आयोग की टीम सभी जिलों में जा रही है और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा हो रही है।

