जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह के रहने वाले वृद्ध नथुरिया राय की हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी पंडित राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया गया है। बोड़ाम थाना प्रभारी ने बताया की घटना 28 मई की है। शिव मंदिर के पास पंडित राय और नथुरिया राय में अचानक विवाद हो गया।
तभी पंडित राय ने गुस्से में डंडे से नथुरिया राय के सर पर हमला कर दिया। इस हमले में नथुरिया राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। इसके बाद रिम्स में नथुरिया राय ने दम तोड़ दिया था। बताते हैं कि नथुरिया राय मजदूरी करते थे।
नथुरिया राय की मौत के बाद उनके बेटे संदीप राय ने बोड़ाम थाने में आवेदन देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पंडित राय का इरादा हत्या करने का नहीं था। किसी बात को लेकर वह आवेश में आ गए थे और इसी के बाद उन्होंने डंडे से नथुरिया राय पर हमला किया था।
Read also Jamshedpur News : हाय राम! डीसी ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार, एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर

 
														
 
	