Home » Jamshedpur Murder : आजादनगर में बेटे की हत्या से परिवार को सदमा, मातम में बदल गईं ईद की खुशियां

Jamshedpur Murder : आजादनगर में बेटे की हत्या से परिवार को सदमा, मातम में बदल गईं ईद की खुशियां

शब-ए-कद्र पर मस्जिद जा रहे युवक की हत्या के मामले में तीन पर मामला दर्ज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 20 में बीती रात चापड़ से हुए हमले में 21 वर्षीय अरमान की मौत हो गई। अरमान ने रांची के रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ईद के पहले हुई हत्या की इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि अब आजादनगर क्षेत्र महफूज नहीं रहा। रात बिरात निकलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि, पूरे इलाके में नशे के सौदागर घूमते रहते हैं। यह लोग कब किसको मौत के घाट उतार दें कोई ठीक नहीं है।

किसी से नहीं थी अरमान की दुश्मनी

अरमान कपाली चांदनी चौक का निवासी था और हैदराबाद में काम करता था। वह अल-कबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र था और हाल ही में अपने घर लौटा था। इलाके के लोगों का कहना है कि वह बेहद सीधा साधा था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना वाली रात अरमान ने शब-ए-कद्र की इबादत करने के लिए घर से निकला था और उसने परिवार को सहरी तक लौटने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिवार अब ईद की खुशी नहीं मना सकेगा। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं कि उनका लाल अनायास ही मौत के मुंह में चला गया।

इन तीन अपराधियों को तलाश रही पुलिस

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और हर एंगल से जांच की जा रही है। अब तक 9 से 10 लोगों से पूछताछ की गई है। मृतक के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने काढ़ा उर्फ शाहबाज, अरमान उर्फ बेल्डीह और तौसीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां नशाखोरी अपने चरम पर है, जिससे अपराधों में वृद्धि हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Read also Bagbera Water Crisis : बागबेड़ा में जल संकट, बागबेड़ा में हांडी-डेगची लेकर प्रदर्शन


Related Articles