Jamshedpur : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नायशा सरकार ने राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे झारखंड का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून स्थित सेंट जोसेफ्स एकेडमी में आयोजित की गई थी, जहां अंडर-17 बालिका वर्ग में नायशा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार उपलब्धि के साथ ही नायशा को जून 2025 में कन्याकुमारी में आयोजित होने वाले एनसीईआरटी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में CISCE बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है।
बिहार-झारखंड क्षेत्र से कुल पांच प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें देवनिष्ठा, श्रुति, नंदिनी और जमशेदपुर के मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल की दिव्या माझी शामिल रहीं। दिव्या ने टॉप 10 में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
CISCE बिहार-झारखंड की योग कोच राफिया नाज ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यदि निष्ठा और लगन से प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि जो संघर्ष करते हैं, वही मंजिल तक पहुंचते हैं।
बिशप स्कूल नामकुम के प्राचार्य और CISCE खेलों के क्षेत्रीय प्रमुख प्रिंसिपल एड्विन ने सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि इन छात्रों ने अपने प्रदर्शन से क्षेत्र के युवाओं में नई प्रेरणा जगाई है। उन्होंने कहा, “सभी प्रतिभागी मेरे लिए चैंपियन हैं और इनकी सफलता से यह साबित होता है कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।”
Read also – Loksabha Speaker In Jamshedpur ; भारत बनेगा औद्योगिक महाशक्ति : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला