Home » Jamshedpur New Year Celebration : नए साल के जश्न में डूबा जमशेदपुर, पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब

Jamshedpur New Year Celebration : नए साल के जश्न में डूबा जमशेदपुर, पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब

Jamshedpur New Year Celebration : टाटा स्टील समेत विभिन्न कंपनियों में काटा गया केक

by Mujtaba Haider Rizvi
Tourists enjoying New Year celebrations at picnic spots in Jamshedpur with large crowd
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : नव वर्ष 2026 के स्वागत में गुरुवार को जमशेदपुर पूरी तरह जश्न के रंग में रंगा नजर आया। शहर और आसपास के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर सैलानियों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। सुबह से ही लोग परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का आनंद लेने पिकनिक स्पॉट्स की ओर निकल पड़े। हर ओर हंसी-खुशी, चहल-पहल और उत्साह का माहौल रहा।

जुबिली पार्क रहा सबसे बड़ा आकर्षण

नए साल के मौके पर जुबिली पार्क में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। हरियाली, रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक फव्वारों के बीच लोग पिकनिक मनाते नजर आए। चिड़ियाघर में भी बच्चों और बड़ों की खासी भीड़ रही। लेक में बोटिंग का लोगों ने खूब आनंद लिया।

डिमना लेक पर दिखी प्रकृति और सैलानियों की जुगलबंदी

डिमना लेक में भी नए साल पर खास रौनक रही। खूबसूरत वादियों और शांत वातावरण ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। झारखंड ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों और विदेशों से आए पर्यटक भी यहां नए साल का लुत्फ उठाते दिखे।

निक्को पार्क में झूलों का मजा

निक्को पार्क बच्चों और युवाओं की पहली पसंद बना रहा। झूलों और लेक में बोटिंग के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। शहर के बीचो-बीच स्थित यह पार्क पूरी तरह सैलानियों से भरा रहा।

डोबो डैम और पहाड़ भांगा में भी उमड़ी भीड़

डोबो डैम में प्राकृतिक नजारों के बीच लोगों ने नए साल का स्वागत किया। सुबह का सूर्योदय और शाम का सूर्यास्त देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं, ‘छोटा स्वर्ग’ कहे जाने वाले पहाड़ भांगा में भी हरियाली और शांत माहौल के बीच सैलानियों ने पिकनिक का आनंद लिया।

औद्योगिक संस्थानों में भी मनाया गया नव वर्ष

नए साल के अवसर पर टाटा स्टील और टाटा पावर जोजोबेड़ा प्लांट में भी केक कटिंग समारोह आयोजित किए गए। टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेंद्रन ने कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और आने वाले वर्ष में नए कार्यों और निवेश की बात कही। वहीं टाटा पावर जोजोबेड़ा में प्रबंधन और यूनियन पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कर्मचारियों को नए साल की बधाई दी।

कुल मिलाकर, गुरुवार को जमशेदपुर में नए साल का जश्न पिकनिक स्पॉट्स से लेकर औद्योगिक परिसरों तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

Read Also: Jamshedpur News : जमशेदपुर में IAS प्रशिक्षु अधिकारियों का शैक्षणिक भ्रमण, उद्योग-संस्कृति और कौशल विकास से ली प्रशासनिक सीख

Related Articles