Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत के पूर्णापानी गांव स्थित गौरी शॉप फैक्ट्री में दर्दनाक हादसे के बाद सिक्योरिटी गार्ड शशधर महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 16 जून की रात हुआ जब 70 वर्षीय शशधर महतो फैक्ट्री परिसर में ड्यूटी पर थे। लाइट जलाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वे गर्म सिलीकेट से भरे हौदे में गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 23 जून को उनकी मौत हो गई।
मंगलवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शशधर महतो का शव गांव लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सभी ने मिलकर शव को फैक्ट्री के गेट के सामने रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और तत्काल मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने न तो हादसे की सूचना प्रशासन को दी और न ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता दी।
परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की और अभी तक किसी भी प्रकार की जवाबदेही नहीं दिखाई गई है। प्रदर्शन में मृतक के बेटे भुवन महतो, पत्नी ललिता महतो, पूर्व वार्ड पार्षद शतदल महतो समेत गांव के अन्य लोग शामिल थे। गांव वालों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, सरकारी सहायता और दोषी फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हो।
Read also Jamshedpur News : टाटा स्टील इंजीनियर के घर से 20 लाख के जेवरात चोरी, परिचित पर शक