Jamshedpur News : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। गनीमत रही कि समय रहते पंप कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए फायर फाइटर के जरिए आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची।
हालांकि, तब तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी थी। आग से किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन कुछ देर के लिए इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि शॉर्ट सर्किट की असली वजह क्या रही। फिलहाल पंप को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगर आग भड़क जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। क्योंकि आग की चपेट में आने पर पेट्रोल पंप जल जाता, यही नहीं आसपास की इमारतें भी सुरक्षित नहीं थीं।