Home » Jamshedpur News : मकान कब्जे को लेकर बागबेड़ा में दो पक्ष आमने-सामने, दोनों ओर से FIR, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News : मकान कब्जे को लेकर बागबेड़ा में दो पक्ष आमने-सामने, दोनों ओर से FIR, जांच में जुटी पुलिस

अंजू देवी के अनुसार कन्हैया शर्मा, नीतु शर्मा, कमलकांत शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, सोनी शर्मा और शिवानी शर्मा ने मिलकर उनके घर में घुसकर ताला तोड़ा और जबरन मकान पर कब्जा कर लिया

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू देवता भवन के पास एक मकान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह मामला तब और पेचीदा हो गया जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पहली शिकायत अंजू देवी की ओर से दर्ज कराई गई है, जो हरहरगुट्टू में ही रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 20 जुलाई की रात उनके बंद मकान का ताला तोड़कर कुछ पड़ोसियों ने जबरन कब्जा कर लिया। अंजू देवी के अनुसार कन्हैया शर्मा, नीतु शर्मा, कमलकांत शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, सोनी शर्मा और शिवानी शर्मा ने मिलकर उनके घर में घुसकर ताला तोड़ा और जबरन मकान पर कब्जा कर लिया।

वहीं दूसरी ओर, इसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष की एक महिला ने काउंटर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मन्नु सिंह, अर्जुन सिंह और अंजू देवी को आरोपी बनाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि इन तीनों ने न केवल घर में घुसकर मारपीट की, बल्कि महिला से छेड़खानी भी की।

दोनों एफआईआर एक ही घटना से जुड़ी हुई हैं और शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जांच पूरी होते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read also Jamshedpur News : थाईलैंड में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी को दो स्वर्ण पदक, टाटानगर में हुआ भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Comment