Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में ऑटोमेटिक पिस्टल व कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार, लोगों को धमका रहा था

Jamshedpur News : जमशेदपुर में ऑटोमेटिक पिस्टल व कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार, लोगों को धमका रहा था

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के दमा थाना क्षेत्र में पुलिस को अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक को अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल, दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उलियान केडी फ्लैट निवासी 28 वर्षीय हरिकेश पटेल है।

Jamshedpur News : एरिया में लोगों को डराने की सूचना के बाद कार्रवाई

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमा के फार्म एरिया स्थित टीसी कॉलोनी रोड के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिकेश पटेल को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा।

हथियार छुपाकर रखने की जानकारी आरोपी ने दी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर हरिकेश ने कबूल किया कि उसने हथियार को बगल के खंडहर क्वार्टर के शौचालय में छिपा रखा है। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल (मैगजीन रहित), दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया।

जेल भेजा गया आरोपी, जांच जारी

हरिकेश पटेल को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास हो सकता है और वह किसी गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। इस एंगल से जांच की जा रही है। सिटी एसपी ने कहा कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री गिरीराज का झारखंड सरकार पर हमला, कहा- झारखंड को बंगाल बनाना चाहते हैं हेमंत

Related Articles