Home » Jamshedpur News : मानगो में नालों की सफाई को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल और नगर निगम आमने-सामने

Jamshedpur News : मानगो में नालों की सफाई को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल और नगर निगम आमने-सामने

15 साल से नहीं हुई नालों की सफाई, जनता परेशान, जिम्मेदारी तय नहीं

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur mango nala cleaning dispute
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : मानगो चौक से डिमना चौक तक बनी फोरलेन सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद नालों की सफाई और मरम्मत को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल और मानगो नगर निगम के बीच जिम्मेदारी को लेकर विवाद गहरा गया है। विधायक सरयू राय की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल के समक्ष टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने साफ कहा कि नालों की सफाई उनकी जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने नगर निगम को इसके लिए जिम्मेदार बताया।

उधर, नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने 2 जुलाई को जारी पत्र में साफ निर्देश दिया था कि टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा बनाए गए नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए। लेकिन गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में ऋतुराज सिन्हा ने नालों की सफाई से इनकार कर दिया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और भ्रम की स्थिति है।

15 वर्षों से नहीं हुई नालों की सफाई

प्रतिनिधिमंडल ने ऋतुराज सिन्हा को बताया कि पिछले 15 सालों में इन नालों की एक बार भी सफाई नहीं हुई है। जगह-जगह से नाले धंस चुके हैं, जिससे बरसात के दौरान पानी सड़क पर बहकर घरों और दुकानों में घुसता है। इससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मरम्मत और सफाई दोनों की मांग की। इस पर एमडी ने कहा कि मरम्मत का काम वे सर्वे करवा कर शुरू कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन सफाई के लिए उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।

सीएसआर के तहत सफाई की मांग भी खारिज

प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि टाटा स्टील यूआईएसएल को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत सफाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन ऋतुराज सिन्हा ने इसे भी मानने से इंकार कर दिया।

प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख बातें और जवाब

विधायक सरयू राय की ओर से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा और नीरज सिंह शामिल थे। उन्होंने शहर के अन्य क्षेत्रों की समस्याओं को भी एमडी के समक्ष रखा, जिन पर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली।

  • साकची ताप्ती रोड : जर्जर नाले की मरम्मत को लेकर सकारात्मक जवाब।
  • बिष्टुपुर, बेल्डीह बस्ती : दलमा व्यू पार्क के पास फटे नाले पर कार्रवाई का आश्वासन।
  • सोनारी वेस्ट ले-आउट : सीवरेज बहाव की जांच कराने की बात कही।
  • सोनारी बंगाली कॉलोनी : नालों की मरम्मत कराने की सहमति।
  • खेलकूद मैदान और ओपन जिम: कदमा-सोनारी क्षेत्र में इन प्रस्तावों पर विचार करने को कहा।

मानगो की हजारों की आबादी यह जानना चाहती है कि आखिर नालों की सफाई करेगा कौन? जब टाटा स्टील यूआईएसएल और नगर निगम दोनों जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं, तो नागरिकों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा?

Read also Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा गोलीकांड में 12 घंटे के भीतर खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles

Leave a Comment