Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के पास धंसी सड़क अब हो रही दुरुस्त, एक लेन पर टू-व्हीलर ट्रैफिक शुरू

Jamshedpur News : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के पास धंसी सड़क अब हो रही दुरुस्त, एक लेन पर टू-व्हीलर ट्रैफिक शुरू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : शहर के प्रमुख अस्पताल एमजीएम के पास हाल ही में सड़क धंसने की घटना ने स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों की परेशानी बढ़ा दी थी। यह सड़क एमजीएम अस्पताल को मानगो, साकची और सिविल कोर्ट से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। सड़क में अचानक बड़ा गड्ढा बन जाने के कारण टाटा स्टील यूआईएसएल (Tata Steel UISL) को सुरक्षा के लिहाज से इस मार्ग को पूरी तरह से बंद करना पड़ा था। घटना के बाद सड़क मरम्मत का कार्य तेज़ी से शुरू किया गया।

अब राहत की बात यह है कि सड़क की एक लेन की मरम्मत पूरी कर ली गई है। यह लेन अब दोपहिया वाहनों के लिए खोल दी गई है। वहीं दूसरी तरफ का मरम्मत कार्य अभी भी जारी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। यूआईएसएल की टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए गड्ढे को भरने, सब-लेयर को मजबूत करने और सड़क की सतह को फिर से तैयार करने का काम किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारी वाहन फिलहाल इस मार्ग से नहीं गुजर सकते, जब तक कि दूसरी लेन का काम भी पूरा न हो जाए।स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की गति को लेकर संतोष जताया है, लेकिन उन्होंने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्षेत्र में ड्रेनेज और अंडरग्राउंड सर्वे का पुख्ता इंतजाम किया जाए।

Related Articles

Leave a Comment