Home » Jamshedpur News: शहर के श्रेयश शेखर का रोल बॉल अंडर-17 भारतीय टीम में चयन

Jamshedpur News: शहर के श्रेयश शेखर का रोल बॉल अंडर-17 भारतीय टीम में चयन

श्रेयश के भारतीय टीम में चयन होने पर जहां पूरा परिवार खुश है, वहीं उन्होंने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। वे कहते हैं कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करना एकमात्र उद्देश्य है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : साउथ अफ्रीका के केन्या में 22 से 29 जून तक होने वाले प्रथम जूनियर रोल बॉल (अंडर 17) चैंपियनशिप-2025 के लिये इंडिया टीम में शहर के श्रेयश शेखर का चयन हुआ है। गत दिनों इंदौर में चयन प्रक्रिया के बाद रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पूरी सूची जारी कर दी। सोनारी निवासी श्रेयश बिष्टुपुर डीएवी के 11वीं के विद्यार्थी और भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव के छोटे भाई विजय श्रीवास्तव के पुत्र हैं। विजय श्रीवास्तव टाटा स्टील में कार्यरत हैं और सिंटर प्लांट से कमेटी मेंबर हैं।

श्रेयश के भारतीय टीम में चयन होने पर जहां पूरा परिवार खुश है, वहीं उन्होंने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। वे कहते हैं कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करना एकमात्र उद्देश्य है। ज्ञात हो कि पूरे झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी श्रेयश का चयन हुआ है।

इंडिया टीम के लिए चयनित खिलाड़ी

फेडरेशन द्वारा जारी सूची में 12 खिलाडिय़ों के नाम शामिल है। इसमें बी वियास (तमिलनाड़ु), आयुष गोरा (राजस्थान), धर्श गोधानी (गुजरात), वीर पी. सिंधु (असम), जय राजा (महाराष्ट्र), श्रेयश शेखर (झारखंड), स्मिथ हिरानी (गुजरात), पी. रोहित (तमिलनाड़ु), उत्कर्ष गुप्ता (जम्मू-कश्मीर), गौरव उन्नीकृष्णन (केरल) व श्रीशंत एम (तेलंगाना)। इसके अलावा स्टैंडबाई खिलाड़ियों में सूर्य नारायण (केरल), नितिन के. (तमिलनाड़ु) व युग पटेल (गुजरात) को शामिल किया गया है।

Read Also: Virat Kohli Ayodhya Darshan : विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे अयोध्या, रामलला और बजरंगबली के किए दर्शन, वायरल हुई तस्वीरें

Related Articles