Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, आरके सिंह फैंस क्लब और टाटा मोटर्स के समर्पित कर्मचारियों का जत्था रविवार सुबह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर स्थित बाबाधाम (बाबानगरी) में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं के जोश और आस्था से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
यात्रा का नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर किया। दोनों नेता श्रद्धालुओं के साथ बस में सवार होकर रवाना हुए, वहीं दर्जनों श्रद्धालु निजी वाहनों से भी बाबानगरी की ओर प्रस्थान किए। रविवार सुबह 6 बजे सभी श्रद्धालु टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में एकत्र हुए और बोलबम के जयकारों के साथ समूहबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी की ओर रवाना हो गए। प्रस्थान से पूर्व अध्यक्ष और महामंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं और यात्रा के दौरान अनुशासित रहने, जरूरतमंदों की मदद करने और आचरण में आदर्श प्रस्तुत करने की सलाह दी।
पूर्ण तैयारियों के साथ हुआ जत्था रवाना
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनियन का जत्था विशेष तैयारियों के साथ रवाना हुआ। जत्थे के साथ भोजन, फल, राशन, बोतलबंद पानी, झंडा, बैनर, कारीगर, रसोईया और अन्य आवश्यक सामान लेकर श्रद्धालु निकल पड़े। यात्रा पूरी तरह संगठित और सुव्यवस्थित रही। जत्था शुक्रवार को बाबाधाम से दर्शन-पूजन कर वापस जमशेदपुर लौटेगा।