Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर मारपीट, आठ हजार रुपये लूटे

Jamshedpur News : जमशेदपुर में रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर मारपीट, आठ हजार रुपये लूटे

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News : भिलाई पहाड़ी में एक दुकानदार ने रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाईपहाड़ी में रंगदारी नहीं देने पर आयुष ऑटोमोबाइल नामक दुकान में घुसकर कुछ युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आठ हजार रुपये नकद लूट लिए। इस मामले में एमजीएम थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित सूरज कुमार बिरसानगर जोन नंबर छह बी के निवासी हैं और भिलाईपहाड़ी में आयुष ऑटोमोबाइल नाम से दुकान चलाते हैं। शनिवार को जब वे दुकान पर मौजूद थे, तभी अचानक कुछ युवक वहां पहुंचे और उनसे रंगदारी की मांग करने लगे। सूरज द्वारा इंकार करने पर इन युवकों ने उन पर हमला कर दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने के बाद हमलावर आठ हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सूरज कुमार ने इस संबंध में एमजीएम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आशीष ऑटोमोबाइल के मालिक आशीष पाल, उनके साले राकेश मंडल और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और रविवार से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Read also Jamshedpur News : आदर्श नगर फेज-7 में जलजमाव से मिलेगी राहत, जेएनएसी ने किया नाली निर्माण का सर्वे

Related Articles