Home » Jamshedpur Gandhi Statue Vandalism : महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित कर बाउंड्री वॉल तोड़ी

Jamshedpur Gandhi Statue Vandalism : महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित कर बाउंड्री वॉल तोड़ी

जमीन पर है भूमाफिया की नजर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोपोडेरा गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को रविवार रात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। यही नहीं बाउंड्री वॉल भी तोड़ दी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के सदस्यों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोसायटी के बबलू करुवा ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि रविवार की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने न केवल गांधी जी की प्रतिमा को खंडित किया, बल्कि मैदान की बाउंड्री वॉल को भी नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार है जब महात्मा गांधी की प्रतिमा को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की घटना हो चुकी है। स्थानीय लोगों और सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से समाज में गलत संदेश जाता है और इनकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। बबलू करुवा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को परसुडीह थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है ताकि रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो और इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Read also-Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार

Related Articles