Home » Jamshedpur Police Action : फर्नीचर शोरूम व कोचिंग सेंटर में फायरिंग के मामले में गोलमुरी पुलिस को एक और कामयाबी, आरोपी आजाद पाल गिरफ्तार

Jamshedpur Police Action : फर्नीचर शोरूम व कोचिंग सेंटर में फायरिंग के मामले में गोलमुरी पुलिस को एक और कामयाबी, आरोपी आजाद पाल गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में फर्नीचर शोरूम और कोचिंग सेंटर में फायरिंग के मामले में गोलमुरी थाना पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी आजाद पाल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है। वह परसुडीह थाना क्षेत्र का राहरगोड़ा निवासी बताया जाता है। फायरिंग की घटना फर्नीचर शोरूम और टेल्को स्थित एचबीसीएसई कोचिंग सेंटर में हुई थी।

पुलिस के अनुसार, जेल में बंद वीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा और उपेंद्र सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता सोनू सिंह के इशारे पर शहर में कारोबारियों के बीच भय का माहौल बनाने की साजिश रची गई थी। इसका उद्देश्य कारोबारियों से रंगदारी वसूली जा सके।

आजाद पाल जेल भेजा गया

पुलिस ने आजाद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की उम्मीद बढ़ गई है। इससे शहर में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण संभव है।

Related Articles