Home » Jamshedpur road accident : रेलवे स्टेशन के पास डंपर की चपेट में आकर ठेकेदार के बेटे की दर्दनाक मौत

Jamshedpur road accident : रेलवे स्टेशन के पास डंपर की चपेट में आकर ठेकेदार के बेटे की दर्दनाक मौत

by The Photon News
मृतक की फाइल फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात 11:30 बजे उस समय हुआ जब 26 वर्षीय अमन शर्मा, जो बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार अमरेंद्र शर्मा के छोटे बेटे थे, अपने दोस्तों से मिलकर घर लौट रहे थे।

अमन अपनी स्कूटी से बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट से घर की ओर जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में अमन की गर्दन पूरी तरह से टूट गई, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस स्थान पर हुआ, जिसे कई बार पहले भी दुर्घटनाओं का स्थल बताया गया है।

दुर्घटना का सिलसिला

घटना के बाद बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सीमा विवाद के कारण शव को तत्काल नहीं उठाया गया। बाद में बागबेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीमा विवाद सुलझाने के बाद शव को टाटा मेन अस्पताल शीतगृह में रखवाया गया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, और फिर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार अमन शर्मा एक होनहार युवक थे। वह अपने पिता की ठेकेदारी में हाथ बंटाते थे और साथ ही आरपीएफ एसआई में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने परीक्षा भी दी थी। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है।

टाटानगर ओवरब्रिज पर सुरक्षा क्यों नहीं?

स्थानीय लोगों का कहना है कि टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर बड़े वाहनों के चलने से प्रायः दुर्घटनाएं होत रहती हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर रोक लगाने की गंभीर पहल नहीं की। सूत्रों के मुताबिक, इन बड़े वाहनों को सेटिंग-गेटिंग के जरिए ओवरब्रिज पर बिना रोक-टोक के जाने दिया जाता है, जिससे आम लोग इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन की लापरवाही से ये हादसे आए दिन होते रहते हैं, और इस बार भी एक होनहार युवक की जान चली गई।

Related Articles