Home » सड़क परियोजनाओं का निर्माण जल्द शुरू कराए सरकार : विधायक पूर्णिमा साहू

सड़क परियोजनाओं का निर्माण जल्द शुरू कराए सरकार : विधायक पूर्णिमा साहू

विधानसभा में उठा जमशेदपुर की दो पद परियोजनाओं का मामला

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur/Ranchi : जमशेदपुर शहर की दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता का आरोप लगाते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सवाल उठाए हैं। शहर की जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने वाली ये योजनाएं 2019 में शिलान्यास के बाद भी अब तक अधर में लटकी हुई हैं। इस मुद्दे को मंगलवार को विधानसभा में विधायक पूर्णिमा साहू ने उठाते हुए सरकार से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की।

छह वर्षों से अधर में लटकी सड़क परियोजनाएं

विधायक साहू ने कहा कि भुईयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (NH-33) तक फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण और अन्ना चौक से गोविन्दपुर तक 1540 मीटर लंबे 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर की परियोजनाएं जमशेदपुर के लिए बेहद जरूरी हैं। इनके पूरा होने से न केवल शहर को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि भारी वाहनों का आवागमन भी शहर से बाहर होगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।

सरकार का जवाब और प्रक्रियाधीन मामले

विधानसभा में सरकार ने जानकारी दी कि भुईयाडीह-लिट्टी चौक से मिलाई पहाड़ी (NH-33) पर स्वर्णरेखा नदी के ऊपर पुल निर्माण की संशोधित योजना पर कार्य शुरू करने की दिशा में तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं, अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना संवेदक कंपनी द्वारा अदालत में वाद दायर किए जाने के कारण फिलहाल न्यायालय के विचाराधीन है।

सरकार का कहना है कि फोर-लेन पुल निर्माण के लिए confirmatory boring का कार्य पूरा कर लिया गया है और संशोधित ड्राइंग तैयार की जा रही है। निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया है।

विधायक का आरोप – सरकार का रवैया धीमा

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र राज्य सरकार को भारी राजस्व देता है, लेकिन इसके बावजूद सड़क परियोजनाओं को लेकर सरकार की गति बेहद धीमी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामले को जल्द निष्पादित करने और दूसरी सड़क परियोजनाओं को तुरंत शुरू करने के लिए सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए।

सरकार का विस्तृत जवाब

अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ : इस परियोजना के termination के बाद संवेदक कंपनी एस.पी. सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. ने उच्च न्यायालय नई दिल्ली में वाद दायर किया है। विभाग ने रांची में कॉमर्शियल ऑरबिट्रेशन वाद दाखिल किया है, जो वर्तमान में विचाराधीन है।
भुईयाडीह-लिट्टी चौक से स्वर्णरेखा नदी तक : 3.681 किमी लंबे इस पुल और पहुंच पथ का एकरारनामा अक्टूबर 2024 में संपादित किया गया था। संशोधित डिजाइन के तहत 242 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा। confirmatory boring का कार्य पूरा कर लिया गया है और संशोधित ड्राइंग तैयार कर निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा

Related Articles

Leave a Comment