Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण (Inter District Transfer) की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से हाल ही में जारी निर्देशों के बाद यह प्रक्रिया गति पकड़ रही है।

248 शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए किया आवेदन
जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के कुल 248 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए अपना आवेदन जमा किया है। इनमें से 196 शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों को सिविल सर्जन कार्यालय ने सफलतापूर्वक सत्यापित कर जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) कार्यालय को सौंप दिया है।
Read also : रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, आठ साल बाद ‘ट्रेन नियंत्रक’ के पदों पर सीधी भर्ती
स्थानांतरण के लिए निर्धारित हैं कुछ शर्तें
गौरतलब है कि अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ विशेष शर्तें निर्धारित की हैं। इन शर्तों के अनुसार, केवल उन्हीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवेदन करने का अवसर दिया गया है, जिनके पति या पत्नी किसी अन्य जिले में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, गंभीर और असाध्य बीमारियों से पीड़ित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी आवेदन किया है। असाध्य बीमारी का हवाला देने वाले शिक्षकों के आवेदनों के साथ संलग्न प्रमाणपत्रों का सत्यापन जिले के सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
Read also : झारखंड सरकार ने किया शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में किया बड़ा संशोधन, जानें क्या हुआ बदला
अब अंतः जिला स्थानांतरण का इंतजार
एक तरफ जहां जिला शिक्षा विभाग ने अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात शिक्षक अब अंतः जिला स्थानांतरण (Intra District Transfer) की प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शिक्षकों में असंतोष
जिले में ऐसे कई शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं जो लंबे समय से अपने गृह प्रखंड से दूर किसी अन्य प्रखंड के विद्यालय में सेवारत हैं। इनमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं, जो या तो सेवानिवृत्त होने वाले हैं या फिर सीनियर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ये सीनियर शिक्षक स्थानांतरण की राह देख रहे हैं, जबकि कई जूनियर शिक्षक शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत हैं। इससे कहीं न कहीं शिक्षकों में एक असंतोष का भाव भी है। उम्मीद है कि जिला शिक्षा विभाग जल्द ही अंतः जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू करेगा ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके।
Read also : हूल दिवस की पूजा के समय में बदलाव से आक्रोश, शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों ने किया विरोध प्रदर्शन