Home » Jamshedpur Theft : परसुडीह में बुक स्टोर में चोरी, 20 हजार रुपये नकद उड़ा ले गए चोर

Jamshedpur Theft : परसुडीह में बुक स्टोर में चोरी, 20 हजार रुपये नकद उड़ा ले गए चोर

by Mujtaba Haider Rizvi
परसुडीह में किताब दुकान में चोरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Theft : परसुडीह में त्रिवेणी टावर चौक पर एक बुक स्टोर को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। ‘प्रसाद बुक स्टोर’ नामक दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर करीब 20,000 रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी की यह वारदात देर रात के समय हुई, जब दुकान पूरी तरह बंद थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर का पता लगा लिया जाएगा।

दुकान के मालिक अजय कुमार ने बताया कि सुबह जब दुकान खोली, तो उन्होंने टूटा हुआ ताला देखा और तुरंत परसुडीह थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है। व्यवसायियों ने क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और चोरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।

Read also Jamshedpur Flood : लगातार बारिश से उफनाई स्वर्णरेखा, खतरे के निशान से ऊपर बह रही खरकई

Related Articles