Home » Jamshedpur Rail News : लगातार रद्द रहेगी टाटा-हटिया एक्सप्रेस

Jamshedpur Rail News : लगातार रद्द रहेगी टाटा-हटिया एक्सप्रेस

शालीमार -कुर्ला एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ चलेगी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटानगर के रेल यात्रियों के लिए दो महत्वपूर्ण सूचना है। एक तो टाटा-हटिया एक्सप्रेस के नौ जून से 30 जून तक अप-डाउन दोनों ओर से रद्द रहेगी। वहीं टाटानगर होकर चलने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस जून के तीसरे सप्ताह से एलएचबी कोच के साथ चलेगी। एलएचबी कोच के साथ ट्रेन के चलने से यात्रियों को झटके कम महसूस होंगे, वहीं ट्रेन की गति भी बढ़ेगी।
रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक रांची डिविजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर-हटिया -टाटानगर एक्सप्रेस 30 जून तक अलग अलग तिथियों पर रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 9, 11, 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 और 30 जून को अप-डाउन दोनों ओर से रद्द रहेगी।


19 जून से एलएचबी कोच के साथ चलेगी


ट्रेन नंबर-18029/18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस आने वाले समय में एलएचबी कोच के साथ चलेगी। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक ट्रेन नंबर-18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 19 जून से एलएचबी कोच के साथ चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर -18029 एलटीटी शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 21 जून से एलएचबी कोच से चलेगी। एलएचबी कोच के साथ चलने से ट्रेन के यात्रियों को झटका कम लगता है।

Related Articles