जमशेदपुर : महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर (जेडब्ल्यूयू) का तीसरा दीक्षांत समारोह नवंबर 2025 में आयोजित होने जा रहा है। यह समारोह सत्र 2024-25 के सभी स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों और चयनित स्नातक (यूजी) व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्राओं के लिए होगा। समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसमें डिग्री प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की इच्छुक छात्राएं 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन शुल्क मात्र 1000 रुपये (एक हजार मात्र) प्रति छात्रा है।

आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jwu.ac.in के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सफल आवेदन पर डिग्री प्रमाण-पत्र समारोह में वितरित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने छात्राओं को सलाह दी है कि वे समय रहते दस्तावेज अपलोड करें—जैसे मार्कशीट, फोटो और आईडी प्रूफ। हेल्पलाइन नंबर पर सहायता उपलब्ध है। अब तक सैकड़ों छात्राओं ने आवेदन शुरू कर दिया है। यह समारोह न केवल अकादमिक सफलता का जश्न होगा, बल्कि महिला शिक्षा के क्षेत्र में जेडब्ल्यूयू की प्रगति का प्रतीक भी बनेगा। छात्राएं अपनी उपलब्धियों को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
राज्यपाल हो सकते हैं मुख्य अतिथि
समारोह में झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। जल्द ही कुलपति इस सिलसिले में उनसे मिलकर समारोह के लिए आमंत्रित करेंगी। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद समारोह की फाईनल तिथि घोषित कर दी जाएगी। यह समारोह सिदगोड़ा स्थित विवि परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए विवि ने अलग अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा।
मालूम हो कि इस साल विवि दूसरी बार दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। इससे पहले फरवरी में विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। उसमें भी राज्यपाल मुख्य अतिथि थे।