Home » JBVNL का अलर्ट : झारखंड में बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सतर्क, जून से कटेगा कनेक्शन

JBVNL का अलर्ट : झारखंड में बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सतर्क, जून से कटेगा कनेक्शन

निगम द्वारा बताया गया है कि राज्यभर में ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है, जिन पर ₹10,000 से अधिक का बिजली बिल बकाया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त रुख अपनाया है। अगर बिजली बिल नहीं भरा, तो अब बत्ती हो सकती है गुल। जिन लोगों ने समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनकी बिजली सप्लाई जून महीने से काटी जा सकती है।
JBVNL उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर रहा है जो लंबे समय से बिल नहीं चुका रहे हैं।

4,500 उपभोक्ताओं को भेजा गया लीगल नोटिस

निगम द्वारा बताया गया है कि राज्यभर में ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है, जिन पर ₹10,000 से अधिक का बिजली बिल बकाया है। फिलहाल, लगभग 4,500 उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। ये नोटिस जमशेदपुर सर्किल के विभिन्न डिवीजनों और एसडीओ स्तर के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं।

जून से शुरू होगी कनेक्शन काटने की कार्रवाई

JBVNL ने साफ किया है कि अगर उपभोक्ता तय समय सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो जून 2025 से उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह कदम बकाया वसूली सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

उपभोक्ताओं से अपील : समय पर बिल जमा करें

निगम ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें ताकि बिजली कटने की परेशानी से बचा जा सके। समय पर भुगतान से कनेक्शन सुरक्षित रहेगा और सेवाएं बनी रहेंगी। अगर आपके ऊपर ₹10,000 या उससे ज्यादा का बिजली बिल बकाया है, तो तुरंत भुगतान करें। वरना जून से बिजली सप्लाई बंद हो सकती है।

Related Articles