Dhanbad : (Jharkhand Accident) धनबाद के बेकारबांध में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी बस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के क्रम में पूजा टाकीज के समीप निगम के तीन सफाईकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों मजदूर दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में नगर निगम के सफाईकर्मी बजरंगी भुईयां की मौके पर ही मौत हो गयी, वह बस्ताकोला झरिया के निवासी थे। जबकि दो अन्य सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल सफाईकर्मियों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद नाराज सफाईकर्मियों ने जगह-जगह टायर जलाकर जाम कर दिया है। स्टेशन रोड पूरी तरह से जाम हो गया है।
लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है।