रांची : राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मांडर के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द झारखंड के सभी प्रखंड में पशु बाजार लगाए जाएंगे। किसानों को उचित मूल्य पर अच्छी नस्ल की गाय और अन्य पशु उपलब्ध भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए विभाग जल्द ही एक रेट चार्ट जारी करेगा। जिससे पशु की खरीद बिक्री पारदर्शी तरीके से हो सकेगी।
मिल्क प्लांट में सफाई पर बल
मंत्री ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के करगे, बंझिला, महुआ जारी और कैम्बो में स्थित मिल्क कलेक्शन व चिलिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान झारखंड मिल्क फेडरेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। शिल्पी तिर्की ने प्लांट में साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने करगे मिल्क कलेक्शन प्लांट पर विशेष ध्यान देने को कहा जो अधिक मात्रा में दूध का संग्रहण करता है।
किसानों ने की मेधा दाना की कीमत घटाने की मांग
किसानों ने मंत्री से मेधा दाना की कीमत में 5 रुपये तक की कमी की मांग की। जिसे मंत्री ने तत्काल विभागीय अधिकारियों के पास भेज दिया। साथ ही उन्होंने चारा काटने की मशीनों के उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। इसे किसानों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर मौजूद किसानों ने गाय वितरण में अनियमितताओं की शिकायत की। किसानों का आरोप था कि विभागीय योजनाओं के तहत निर्धारित सब्सिडी की दर बाजार मूल्य से अधिक रखी जाती थी, जिससे उन्हें नुकसान होता था। शिल्पी तिर्की ने इस मुद्दे पर आश्वासन दिया कि अब यह समस्या नहीं होगी और पशुपालन विभाग द्वारा दिए गए पशु का रेट चार्ट सार्वजनिक किया जाएगा।
यूपी व बिहार के बजाय स्थानीय गाय उपलब्ध कराने की मांग
इसके अलावा किसानों ने उत्तर प्रदेश और बिहार से लायी जाने वाली गायों की उच्च मृत्यु दर की शिकायत की। किसानों ने कहा कि स्थानीय गायों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने गोकुल भवन की संख्या बढ़ाने की भी मांग की ताकि दूध कलेक्शन की मात्रा में वृद्धि हो सके। मंत्री ने किसानों को विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की सलाह दी ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें।