बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में तेजी आ गई है, और नेताओं के चुनावी दौरे से यह और भी गरमाया हुआ है। आगामी 14 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोकारो जिले में अपनी चुनावी सभाओं के माध्यम से मतदाताओं से अपील करेंगे।
गुरुवार को बोकारो में चुनावी गरमी
बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित उपघाट फुटबॉल मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे डुमरी से यशोदा देवी और गोमिया से डा. लंबोदर महतो के लिए वोट की अपील करेंगे। इस सभा में आज़सू सुप्रीमो सुदेश महतो और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल होंगे, जो पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे।
योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा
योगी आदित्यनाथ, जो झारखंड के चुनावी रण में भी सक्रिय हैं, 14 नवंबर को बोकारो और बेरमो में दो महत्वपूर्ण चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे बोकारो के बिरंची नारायण और चंदनकियारी में अमर कुमार बाउरी के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके बाद, वे बेरमो में रविंद्र कुमार पांडेय, डुमरी की यशोदा देवी और गोमिया के डा. लंबोदर महतो के लिए वोट मांगेंगे।
महागठबंधन की ओर से कल्पना सोरेन का चुनावी दौरा
वहीं महागठबंधन की ओर से कल्पना सोरेन कसमार में 14 नवंबर को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वे कसमार से महागठबंधन के प्रत्याशी योगेन्द्र महतो के लिए वोट की अपील करेंगी।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
15 से 17 नवंबर के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हिमंत बिस्वा सरमा, और पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेन्द्र अधिकारी झारखंड के विभिन्न हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इन नेताओं की मौजूदगी से चुनावी माहौल में और भी गर्मी आने की उम्मीद है।