Ranchi : झारखंड विधानसभा के पांच दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र को सुचारु, सकारात्मक और जनहितकारी बनाने के लिए गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार चाहती है कि शीतकालीन सत्र पूरी तरह परिणामदायी हो। जनकल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण विधेयकों पर सार्थक चर्चा हो, इसके लिए सभी दलों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि सदन में सकारात्मक माहौल बनाए रखते हुए रचनात्मक बहस हो।
जवाब में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “विपक्ष जनता की आवाज है। जनहित के मुद्दों पर हमें बोलने के लिए पर्याप्त समय और अवसर मिलना चाहिए। लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब हर पक्ष को सुना जाए।” उन्होंने आश्वासन दिया कि विपक्ष सदन की गरिमा बनाए रखते हुए अपनी बात रखेगा।
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि सत्र के दौरान अनावश्यक व्यवधान न हों और सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय बना रहे।लोजपा के एकमात्र विधायक जनार्दन पासवान, राजद के सुरेश पासवान, जेडीयू के सरयू राय सहित अन्य विधायकों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सत्र को हंगामे से बचाकर जनता के हित में काम करना चाहिए।
अंत में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सभी दलों का आभार जताते हुए कहा, “आपका सहयोग और संवाद ही सदन को नई ऊंचाई देगा। हम मिलकर शीतकालीन सत्र को अब तक का सबसे रचनात्मक और प्रभावी सत्र बनाएंगे।”बैठक सर्वसम्मति से सहयोग और सकारात्मक माहौल के संकल्प के साथ समाप्त हुई। सत्र का समापन 11 दिसंबर को होगा।
सत्र की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक
शुक्रवार से प्रस्तावित झारखंड विधानसभा के छठे विधानसभा के चौथे (शीतकालीन) सत्र की तैयारियों को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों की बैठक आज डॉ श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। मुख्यमंत्री ने सत्र के दौरान सरकार के एजेंडा, विधायी कार्यों और विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने मंत्रियों एवं विधायकों से कहा कि सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाया जाए तथा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए। बैठक में आगामी सत्र को सुचारू, परिणाममुखी और सदन की गरिमा के अनुरूप संचालित करने पर जोर दिया गया। सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री इसमें उपस्थित रहे।
Read Also: Ranchi News : झारखंड ने नेशनल जीत कुन-डो चैंपियनशिप 2025 में मारी बाजी, जीते 8 गोल्ड और 6 सिल्वर

