Home » Jharkhand bees attack : पलामू में कार्यक्रम के दौरान ही वित्त मंत्री को बचानी पड़ी जान, क्या है…

Jharkhand bees attack : पलामू में कार्यक्रम के दौरान ही वित्त मंत्री को बचानी पड़ी जान, क्या है…

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पलामू जिले के पांकी प्रखंड में मधुमक्खियों का हमला हो गया। इस घटना में कई अधिकारी और पत्रकार घायल हो गए। मंत्री को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर अपनी जान बचानी पड़ी।

बराज निरीक्षण के दौरान हुआ हमला

गुरुवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर अमानत नदी बराज के अधूरे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वे बराज के पुल पर चढ़कर जायजा ले रहे थे। मंत्री का यह दौरा करीब दो दशकों से लंबित चल रहे अमानत बराज के निर्माण को लेकर था। वे मुआवजे और अन्य मुद्दों पर प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक भारी संख्या में मधुमक्खियों का झुंड आ गया और सभी पर हमला कर दिया।

मंत्री और अधिकारियों ने भागकर बचाई जान

मधुमक्खियों के हमले के बाद वित्त मंत्री ने तुरंत अपना सिर मफलर से ढक लिया और गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इस हमले से उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे। वहीं, स्थानीय ग्रामीण भी इस हमले से भयभीत हो गए। पत्रकार भी इस हमले में घायल हुए और कई पत्रकारों को एंबुलेंस के माध्यम से दवा दी गई।

मधुमक्खियों के हमले की बार-बार होती रही घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से अमानत नदी बराज पर मधुमक्खियों का छत्ता है, और इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

Related Articles