चाईबासा (झारखंड) : पिल्लई हॉल सभागार में सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा और चाईबासा जागृति शाखा की ओर से अग्रसेन जयंती समारोह 2025 का मुख्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया, शाखा अध्यक्ष आशीष चौधरी और जागृति शाखा अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विजेताओं को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर संयोजक प्रियम चिरानिया और नीतू टिबरेवाल ने अग्रसेन जयंती के मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और आगामी आयोजन
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही नवरात्रि के अवसर पर 26 सितंबर को रानी सती मंदिर में 101 कन्याओं के पूजन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
Read Also: Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन साल में भी अधूरी 13 किमी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश