Home » Jharkhand Chandil Crime: स्टूडियो में फोटो खिंचवाने की आड़ में हत्या, मालिक को मारी गोली

Jharkhand Chandil Crime: स्टूडियो में फोटो खिंचवाने की आड़ में हत्या, मालिक को मारी गोली

स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • चांडिल में दिनदहाड़े हुई वारदात, क्षेत्र में फैला तनाव

सरायकेला, 13 जनवरी (हि.स.): चांडिल स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार सुबह एक खौफनाक वारदात हुई। फोटो खिंचवाने के बहाने स्टूडियो में दाखिल हुए बाइक सवार बदमाशों ने मालिक दिलीप पर गोली चला दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दिलीप को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जमशेदपुर स्थित टीएमएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाइक से पहुंचे बदमाश, वारदात के बाद फरार

बताया गया कि हमलावर बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

परिवार और पुलिस को नहीं मिला सुराग

मृतक दिलीप के परिजन भी हत्या के पीछे की वजह को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्षेत्र में तनाव का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद चांडिल क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Related Articles