Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल में स्थित गुवा शहीद स्थल पर आगामी आठ सितंबर को महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए, उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
सभास्थल व हेलीपैड का मुआयना
निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त ने शहीद स्थल, हेलीपैड और सभास्थल का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी हर व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन व्यवस्थाओं में अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, समुचित लाइट और साउंड सिस्टम के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था शामिल है।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने और सुरक्षा तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण टीम में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।

