Home » Jharkhand Teachers Day : शिक्षक दिवस पर सीएम सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं, शिक्षकों को बताया ‘जीवन का दीपस्तंभ’

Jharkhand Teachers Day : शिक्षक दिवस पर सीएम सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं, शिक्षकों को बताया ‘जीवन का दीपस्तंभ’

by Anand Mishra
hemant soren babulal marandi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • हेमंत सोरेन ने अपने शिक्षक शिबू सोरेन को किया याद

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में कहा, “शिक्षक हमारे जीवन को दिशा देने वाले दीपस्तंभ होते हैं।” उन्होंने इस मौके पर अपने गुरु और पिता शिबू सोरेन को याद करते हुए कहा कि उनका स्नेह, संघर्ष और संवेदनशीलता से भरा जीवन उनके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही बाबा सशरीर उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी सीख और आदर्श हमेशा उन्हें शक्ति देते रहेंगे।

बाबूलाल मरांडी ने डॉ. राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

वहीं, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि पूरे भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन डॉ. राधाकृष्णन के छात्र और मित्रों ने उनके जन्मदिन को मनाने की अनुमति मांगी थी। तब उन्होंने कहा था कि इस दिन को उनके जन्मदिन के रूप में नहीं, बल्कि शिक्षकों के सम्मान में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए, ताकि सभी शिक्षकों के अमूल्य योगदान को याद किया जा सके।

Related Articles