Home » Deoghar Accident : देवघर में बस-ट्रक टक्कर से 5 कांवरियों की मौत, सांसद निशिकांत दुबे ने 18 की बताई संख्या

Deoghar Accident : देवघर में बस-ट्रक टक्कर से 5 कांवरियों की मौत, सांसद निशिकांत दुबे ने 18 की बताई संख्या

Deoghar Accident : यह घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में हुई, जब कांवड़ियों को लेकर जा रही बस एक ट्रक से भिड़ गई।

by Anurag Ranjan
Kanwar pilgrims killed in Jharkhand road accident during Shravan Mela
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : श्रावण मास में झारखंड के देवघर जिले से एक बेहद दुखद घटना (Deoghar Accident) सामने आई है। मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे एक तेज रफ्तार बस और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर में कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं पर कहर टूट पड़ा। हादसे में 5 कांवरियों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में हुई, जब कांवड़ियों को लेकर जा रही बस एक ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई श्रद्धालु बस में ही फंस गए।

Deoghar Accident : मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

दुमका जोन के आईजी शैलेंद्र कुमार ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, जिला प्रशासन के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने दावा किया है कि मरने वालों का आंकड़ा 5 से अधिक हो सकता है। हादसे के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और घायलों का इलाज जारी है।

सांसद निशिकांत दुबे ने बताई 18 की मौत

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि इस दर्दनाक हादसे में 18 कांवरियों की मौत हुई है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-
“मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर से 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

Deoghar Acciden : श्रावण मेले के दौरान हुआ हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब श्रावण मास का पवित्र मेला बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूरे चरम पर है। झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु बिहार, यूपी, बंगाल और झारखंड से जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। कांवर यात्रा के दौरान होने वाले ट्रैफिक और भीड़-भाड़ के बीच यह हादसा एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

मृतकों की सूची

  • 1 सुमन कुमारी, गया जी
  • 2 समदा देवी, मसौढ़ी पटना
  • 3 सुभाष तुरी, चकरमा मोहनपुर देवघर (बस‌ चालक)
  • 4 शिवराज कुमार, वैशाली

घायलों का नाम

  • 1- सुशीला कुमारी (16) बेल्हा, बेतिया
  • 2- सुमन कुमारी(10) मतराज लोकिया बेतिया
  • 3- संझाकी देवी (45) गाजीपुर बहादुरगंज यूपी,
  • 4- पारस कुमार पटेल (43) रायगढ़
  • छत्तीसगढ़, 5– शिवा कुमार मिश्रा (20) रायगढ़ छत्तीसगढ़
  • 6- निखिल कुमार शर्मा (23) रायगढ़ छत्तीसगढ़
  • 7-आसिया देवी (50) लोकरिया, पश्चिम चंपारण बिहार
  • 8- कुलपति देवी(45) बेतिया
  • 9–जानकी देवी(35) नाटराजी बेतिया
  • 10- देवकी प्रसाद (61) असरफगंज पटना
  • 11- नंद कुमारी देवी (40) मतराज, नौकरिया बेतिया
  • 12– ज्ञान कुमार यादव (33) डकरा मक्खदमपुर जहानाबाद
  • 13- सिंटू यादव डकरा मक्खदमपुर जहानाबाद
  • 14- सुनील कुमार , सोलदा गयाजी,
  • 15- लवकुश कुमार डकरा जहानाबाद।

Read Also: UP Weather Alert : आगरा से मुजफ्फरनगर तक 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे रहेंगे अहम

Related Articles

Leave a Comment