RANCHI (JHARKHAND): झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में सोमवार को एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने नव-प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षकों को बैच लगाकर सम्मानित किया। यह प्रमोशन गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, रांची द्वारा जारी अधिसूचना के तहत किया गया। जिसमें कुल 64 पुलिस निरीक्षक व परिचारी प्रवर के अलावा समकक्ष कोटि के अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।
समारोह में कुमुद सिन्हा, ज्योत्सना, अजय कुमार, इजाजुल हसन सिद्दीकी, सुशील कुमार, अजय कुमार साहू, राजकपूर सहित कुल 23 नव-प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। डीजीपी ने सभी को बैच पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रिया दुबे, पुलिस महानिरीक्षक ए. विजयालक्ष्मी, डॉ माईकलराज एस, नरेंद्र कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद मंडल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।