Home » Jharkhand Dhanbad Police Action : एक चुटकी खैनी नहीं देने पर गोली चलाने के मामले में नाबालिग समेत छह आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Dhanbad Police Action : एक चुटकी खैनी नहीं देने पर गोली चलाने के मामले में नाबालिग समेत छह आरोपी गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : एक चुटकी खैनी (तंबाकू) के लिए निर्दोष लोगों पर गोली चलाने वाले अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न केवल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके साथियों को भी पकड़ लिया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए। इस घटना ने क्षेत्र में खौफ का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

कैसे हुई घटना?

30 दिसंबर 2024 को केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के पास काली बस्ती मोड़ पर यह घटना हुई थी। अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक में लूटपाट की योजना बनाई थी, लेकिन ट्रक के ड्राइवर की सतर्कता के कारण वे अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाए। इसी दौरान, गिरोह में शामिल एक नाबालिग ने ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार से खैनी मांगी, लेकिन जब ड्राइवर ने उसे खैनी नहीं दी, तो नाबालिग गुस्से में आकर दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑडर) नौशाद आलम ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियों में गौतम भुइयां उर्फ भदुआ (19), राहुल मोदी उर्फ छैला (19), सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू (22), कल्लू पासी (19), सुजीत कुमार उर्फ सुकरा (26) और गोली चलाने वाला नाबालिग शामिल है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

गिरोह की आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सदस्य सुजीत कुमार उर्फ सुकरा के खिलाफ धनबाद के केंदुआडीह और धनसार थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस गैंग के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।

Related Articles