Home » Jamshedpur Crime : कदमा में पेंटर ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, पारिवारिक तनाव की आशंका

Jamshedpur Crime : कदमा में पेंटर ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, पारिवारिक तनाव की आशंका

by Mujtaba Haider Rizvi
Suicide in Ghatshila
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा के भाटिया बस्ती में एक पेंटर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम संजय कुमार (43) है। रविवार सुबह जब परिजन उसे जगाने उसके कमरे में पहुंचे तो वह फंदे से लटका मिला।घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।संजय कुमार पेशे से पेंटर था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के वक्त उसकी पत्नी मायके गई थी। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर अक्सर नोकझोंक होती रहती थी।

साल 2011 में दोनों की शादी हुई थी और उनके एक छोटा बच्चा भी है।लोगों का कहना है कि संजय मिलनसार व्यक्ति था। लेकिन पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव के चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि खुदकुशी के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Related Articles

Leave a Comment