Ranchi : झारखंड के बोकारो जिले के चर्चित तेतुलिया जमीन घोटाले मामले में सोमवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो मुख्य आरोपितों इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूछताछ रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में की जा रही है, जहां दोनों आरोपी पहले से न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
ईडी को पीएमएलए (PMLA) अदालत ने 28 जुलाई से 30 जुलाई तक तीन दिनों के लिए पूछताछ की अनुमति दी है। सोमवार को ईडी की टीम जेल पहुंची और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरोपितों से सवाल-जवाब की प्रक्रिया शुरू की गई।
यह मामला लगभग 107 एकड़ वन भूमि के अवैध हस्तांतरण से जुड़ा है, जिसकी जांच पहले से आपराधिक जांच विभाग (CID) कर रही है। ईडी ने इस प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को अपने दायरे में लिया है।
ईडी की दलील थी कि पूछताछ के लिए पूर्व में अदालत से मिला एक दिन का समय अपर्याप्त था। इस कारण ईडी ने पुनः अदालत से विस्तारित समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने तीन दिन का समय तय किया। अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों को दिन में एक बार 15 मिनट के लिए अपने अधिवक्ता से मिलने की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि दोनों आरोपितों को सीआईडी ने 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल दोनों बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।