Home » Ranchi News: रांची में निगम में गाड़ियों की खरीद में गड़बड़ी पर श्रमिक संघ का विरोध, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Ranchi News: रांची में निगम में गाड़ियों की खरीद में गड़बड़ी पर श्रमिक संघ का विरोध, उच्च स्तरीय जांच की मांग

झारखंड ऊर्जा विकास निगम में श्रमिकों की मांगों और वित्तीय अनियमितता पर हुई बैठक

by Vivek Sharma
उर्जा निगम के प्रबंधन से की मुलाकात
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक (कार्मिक सह सामान्य प्रशासन) सुनील दत्त खाखा से मुलाकात कर निगम से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह मुलाकात संगठन और निगम के बीच संवाद को मजबूत करने और ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से की गई। उन्होंने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में बिना वैध निविदा प्रक्रिया के करीब 40 गाड़ियों की खरीद या उन्हें किराए पर लिए जाने का मामला सामने आया है, जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।

निगम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल

अजय राय ने इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए इसे वित्तीय अनियमितता करार दिया और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रक्रिया न केवल पारदर्शिता के खिलाफ है, बल्कि इससे निगम की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होते हैं। बैठक के दौरान उन्होंने आगामी बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने, मौजूदा कर्मियों को प्राथमिकता देने, फील्ड में कार्यरत असंगठित और अल्पकुशल कर्मियों की सेवा शर्तों में सुधार, कार्यस्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था, चार माह से लंबित ड्राइवरों के वेतन भुगतान और फील्ड वर्करों की दैनिक समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग उठाई। महाप्रबंधक (एचआर) सुनील दत्त खाखा ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में श्रमिक संघ के सक्रिय सदस्य मुकेश साहू भी उपस्थित थे।

READ ALSO: Deoghar Shravani fair : श्रावणी मेले में सुरक्षा चाकचौबंद : शिवगंगा में 34 सदस्यीय NDRF टीम तैनात

Related Articles