Home » झारखंड में अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त

झारखंड में अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : Jharkhand Free Electricity:  मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन रविवार को अपने गृह जिला सरायकेला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मतकमबेड़ा पहुंचकर 202 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासियों को अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी, इसके साथ ही बिजली से संबंधित सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन भी त्वरित गति से किया जाएगा।

सीएम चम्पाई सोरेन ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया। वहीं, सीएम ने कहा कि झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने जा रही है। अब हर पंचायत में दवा मुफ्त उपलब्ध रहेगी।

Jharkhand Free Electricity:  25 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने की तयारी

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Jharkhand Free Electricity: मुख्यमंत्री ने डिजी एप किया लॉन्च

स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने जा रही है। उन्होंने मौके पर मरीज का स्वास्थ्य जांच के लिए ‘डिजी एप’ की लांचिंग करते हुए कहा कि इस एप के जरिए मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल में मिल पाएगी, उन्हें अस्पतालों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई महीना से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पुनः आरंभ किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का उद्देश्य रखा गया है। अधिक से अधिक मामले ऑन द स्पॉट निपटाए जाएंगे, ताकि लोगों को सरकारी सभी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल सके।

Related Articles