Gang Operation From Jail : रांची : झारखंड के बड़े आपराधिक गिरोह राज्य में डर का माहौल बनाने के लिए खुलेआम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, एक-दूसरे को धमकी देने से लेकर घटना की जिम्मेदारी लेने तक का पूरा काम सोशल नेटवर्क के जरिए हो रहा है। राज्य के कोयलांचल क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए गैंगस्टर अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

रंगदारी वसूली का पूरा सिस्टम भी सोशल मीडिया नेटवर्क से ही चल रहा है। सूत्रों का दावा है कि जेल में बंद गैंगस्टर अंदर बैठकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑपरेट कर रहे हैं। रंगदारी वसूली के लिए यह मौजूदा समय का सबसे कारगर हथियार साबित हो रहा है।

फेसबुक पर अलग-अलग गैंग के नाम से तरह-तरह के दावे और धमकियां दी जा रही हैं। इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आमने-सामने हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कोयलांचल शांति सेना (केएसएस) और राहुल दुबे के नाम से बने अकाउंट के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है।

दावा किया जा रहा है कि केएसएस नामक कथित अकाउंट गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के लोग आॅपरेट कर रहे हैं। यह गैंग दूसरे आपराधिक गिरोहों से संरक्षण के नाम पर कंपनियों से चंदा वसूली कर रहा है। पूरा खेल सलाखों के पीछे से सोशल मीडिया के जरिए खेला जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस व जेल प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
Jharkhand Gang War : पलामू जेल में बंद है गैंग का मुखिया सुजीत सिन्हा
गैंग का मुखिया सुजीत सिन्हा फिलहाल पलामू जेल में बंद है। वहीं अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद राहुल दुबे उर्फ राहुल सिंह और आकाश राय उर्फ मोनू ने मिलकर अपनी अलग गैंग बना लिया है। यह दोनों मिलकर सुजीत गिरोह को चुनौती दे रहे हैं। कोयलांचल क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने के लिए यह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ केएसएस की ओर से कोयलांचल की सभी कोल कंपनियों को संरक्षण देने की बात कही जा रही है। बदले में कंपनियों को चंदा देने के लिए कहा जा रहा है।
वहीं दूसरा गैंग इसका विरोध कर रंगदारी वसूली के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने के बाद दोनों गिरोह के लोग सोशल मीडिया में पोस्ट कर जिम्मेदारी ले रहे हैं। केएसएस द्वारा किए गए पोस्ट में कुबेर के नाम से धमकी दी जाती है। वहीं इसके जवाब में राहुल दुबे के नाम से पोस्ट किया जा रहा है। हाल के कुछ महीनों में संगठित अपराधियों का यह नेटवर्क तेजी से अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में इन दोनों गिरोह के बीच बड़ी गैंगवार की आशंका पैदा हो गई है। आने वाले दिनों में यह राज्य की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
डोरंडा में 40 राउंड से अधिक फायरिंग का दावा, 18 घंटे के बाद पुलिस को मिली जानकारी, एक खोखा बरामद
रांची के डोरंडा इलाके में हुई फायरिंग के बाद इन दोनों गिरोह के बीच विवाद बढ़ गया है। आरोप है कि वर्चस्व की लड़ाई में केएसएस के लोगों ने गत चार अक्टूबर की देर रात को डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसई कॉलोनी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गैंग के लोगों ने सत्यभामा ग्रैंड अपार्टमेंट के बाहर 40 राउंड से अधिक फायरिंग की। इस अपार्टमेंट में आकाश राय उर्फ मोनू का फ्लैट है। मोनू फिलहाल देवघर के मधुपुर जेल में बंद है। यहां उसके पिता रहते हैं।
बता दें कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी पुलिस को इसकी जानकारी 18 घंटे बाद मिली। इससे पुलिस की चौकसी साफ नजर आती है। जानकारी मिलने के बाद डोरंडा थाना प्रभारी और हटिया डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। सिटी एसपी पारस राणा ने इसकी पुष्टि की है। घटना का एक वीडियो भी वाइरल हुआ था।
इसमें तीन लोग गोलियां चलाते नजर आ रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आकाश राय उर्फ मोनू के पिता ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी। पुलिस के पहुंचने के बाद वारदात का पता चला। अपार्टमेंट के गार्ड का कहना है कि रात में जब वह सो रहा था। अचानक से उसे पटाखा फोड़ने जैसी आवाज सुनाई दी। पटाखे की आवाज समझकर वह सोता रहा।
Sujit Sinha Gang : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह ने ली जिम्मेदारी
घटना को अंजाम देने के बाद केएसएस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- कोयलांचल के सभी कोल कारोबारियों को कुबेर का संदेश है कि गत 20 सितंबर को एनटीपीसी चतरा में राहुल सिंह गैंग के द्वारा 4 गोलियां हवा में चलाई गई थीं, उसके जवाब में आकाश राय उर्फ मोनू के घर सत्यभामा अपार्टमेंट के गेट के बाहर केएसएस टीम के द्वारा 40 से ज्यादा गोलियां चलाकर अपने कमिटमेंट को पूरा किया।
चूंकि अपार्टमेंट में बहुत सारे प्रतिष्ठित लोग और बिजनेसमैन रहते हैं, इसी वजह से अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग कराई गई, ताकि किसी सिविलियन को तकलीफ न हो। केएसएस ने चेतावनी दी कि अगली बार राहुल सिंह गैंग द्वारा किसी भी कंपनी पर घटना कराई गई तो सीधा अपार्टमेंट के अंदर फ्लैट में घटना को अंजाम दिया जाएगा।
अपनी बादशाहत कायम रखना चाहता है गैंगस्टर सुजीत सिन्हा
सूत्र बताते हैं कि रंगदारी वसूली के खेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा हर हाल में अपनी बादशाहत कायम रखना चाहता है। इसमें उसे अब राहुल और आकाश गैंग से कड़ी चुनौती मिल रही है। आकाश के घर के बाहर फायरिंग के जरिए सुजीत गिरोह ने अपना वर्चस्व दिखने की कोशिश की है।
Jharkhand Gang War : गैंगवार में पिस सकते हैं दोनों गुटों के परिवार
रांची के डोरंडा इलाके में मोनू के घर के बाहर गोलीबारी से माहौल गर्म हो गया है। सोशल मीडिया में पोस्ट कर हमले की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में अगर इन गिरोहों के बीच गैंगवार शुरू होती है तो इसमें इनके परिवार के लोगों की जान पर खतरा पैदा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, अमन साहू, सुजीत सिन्हा, राहुल दुबे और आकाश राय उर्फ मोनू पहले एक ही गैंग के थे। अमन के मारे जाने के बाद रंगदारी वसूली को लेकर आपस में फूट हो गई है।
दावा किया जा रहा है कि नई परिस्थिति में सुजीत सिन्हा ने कोयलांचल शांति सेना और राहुल दुबे ने अपना अलग गैंग बनाया है। अब रंगदारी वसूली को लेकर सभी आपस में भिड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि केएसएस संगठन के लीडर कुबेर ने रंगदारी के सिस्टम को ही बदल दिया है। यह गैंग रंगदारी को चंदा बताकर वसूल रहा है। केएसएस का दावा है कि उसके रहते कोल कंपनियों को डरने की जरूरत नहीं हैं। कोल कारोबारियों को संरक्षण देने के बदले केएसएस यह वसूली कर रहा है।
Rahul Dubey Gang : डोरंडा में फायरिंग के बाद राहुल दुबे गैंग ने किया पलटवार
डोरंडा इलाके में फायरिंग की घटना के बाद राहुल दुबे गैंग ने 24 घंटे के अंदर चंदवा साइडिंग टोरी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उसने फेसबुक पोस्ट लिखा- यह घटना सिर्फ रंजीत गुप्ता और सुमित चटर्जी के कान का पर्दा हटाने के लिए थी। इससे पहले भी रंजीत गुप्ता साइडिंग में गोलीबारी करके चेतावनी दी गई थी, फिर भी उसकी बातों को नजरअंदाज किया गया, यह घटना उसी का परिणाम है। राहुल ने चेतावनी दी कि अगर इस घटना के बावजूद भी बात उसकी समझ में नहीं आती तो अगली बार ऑफिस, घर और गाड़ी पर बम फेंका जाएगा। ये सभी जगह उससे छिपी हुई नहीं है। अगर बात समझ नहीं आती तो अगली बार इससे भी दर्दनाक और जोरदार धमाके होंगे।
राहुल की पोस्ट को शेयर कर केएसएस ने किया काउंटर अटैक
घटना के तुरंत बाद राहुल दुबे ने फेसबुक पर पोस्ट कर चेतावनी दी थी। इसके बाद केएसएस ने भी राहुल की पोस्ट की स्क्रीनशॉट को शेयर कर काउंटर अटैक किया। इस पोस्ट में केएसएस ने लिखा कि चंदवा टोरी साइडिंग में जो गोली चलने की घटना राहुल दुबे गैंग के द्वारा कराई गई है, इसको केएसएस ने संज्ञान में ले लिया है। किसी भी कोल कंपनियों और कोल कारोबारियों को डरने की जरूरत नहीं है, केएसएस उसके साथ हमेशा खड़ी है। ये लोग 2 या 4 गोलियां चलाकर भाग जाते हैं और फेसबुक पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
केएसएस का इन्फॉर्मेशन विंग राहुल दुबे की पूरी फैमिली की डिटेल लेकर बैठी है। सुमित चटर्जी और रंजीत गुप्ता 2 या 5 गोलियों से डरने वाले शख्स नहीं हैं और जब केएसएस साथ में खड़ी है तो डर नहीं फाइट होगी। हम लड़ेंगे और तुम जैसे लोगों को तुम्हारी ही भाषा में जवाब देने के लिए केएसएस की टीम रेडी है। जल्द ही दिखाएंगे कि घटना कैसे की जाती है। अगर तुम कोल साइडिंग पर किसी भी वर्कर को मारकर या घायल कर जाते तो हम सीधा आरा में तुम्हारे परिवार से गिनती कम करते। लेकिन सिर्फ फायरिंग की गई है तो हम भी फायरिंग ही दिखाएंगे और तगड़ी दिखाएंगे। बोल कर मारता हूं, यही मेरा स्टाइल है! कुबेर।
राहुल दुबे की सुजीत सिन्हा को खुलेआम धमकी

सोमवार को राहुल दुबे ने सुजीत सिन्हा को खुलकर धमकी दी। राहुल ने फेसबुक में पोस्ट कर लिखा कि सुजीत भैया आप जो कोयलांचल शांति सेना की आड़ में खेल खेल रहे हैं, इसकी पूरी शक्ति हम बंद कर देंगे। आप शुरूआत करके देखिए, हम आपको बताते हैं कि पलामू और रांची मेरे से छिपा हुआ नहीं है। इतनी गोली और बम मारेंगे कि आपकी पूरी शांति भंग हो जाएगी। कोयला कारोबारी को ठगने के लिए जो आप नया धंधा शुरू किए हैं, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। पलामू में आपका घर, पलामू जेल गेट और रांची में आपकी सास, सभी जगह इतना बम मारेंगे कि आपके घर में कोई नहीं बचेगा।
शांति भंग करोगे तो कुबेर करेगा शांत
राहुल दुबे की पोस्ट के बाद जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट किया गया। इसमें राहुल दुबे को बताया कि कोयलांचल शांति सेना का गठन शांति बनाए रखने के लिए किया गया है, अगर शांति भंग करोगे तो कुबेर सभी को शांत कर देगा। सुजीत के पोस्ट से राहुल को चेताया गया है कि अगर कोई भी गैंग कोयलांचल में घटना करेगा, तो उस गैंग के मुखिया के घर बिल्कुल इस तरह की घटना बड़े रूप में की जाएगी।
आज जो भी नक्सली संगठन या गैंग घटना को अंजाम दे रहे हैं, उसका जवाब दिया जा रहा है। इस पोस्ट में स्पष्ट किया गया है कि कोयलांचल शांति सेना का गठन किया गया है। सुजीत के नाम के अकाउंट से दावा किया गया है कि उसने इसकी कमान कुबेर को सौंप दी है। कुबेर धर्म की राह पर खड़ा है और उसे बहुत सारे पॉजिटिव लोगों से संरक्षण मिला हुआ है। सुजीत सिन्हा ने राहुल दुबे को वापस अपने गैंग में शामिल करने का आॅफर दिया है।
सुजीत ने लिखा कि राहुल तुम छोटे भाई की तरह हो फिर से कह रहा हूं, मुख्यधारा में लौट आओ। पैसा कमाने का बहुत रास्ता है जिस कंपनी में, जिस जिला में काम करना चाहो मैं तुम्हें दिला दूंगा। सुजीत सिन्हा ने चेतावनी दी कि कुबेर के रूल के अनुसार टोरी चंदवा साइडिंग में फायरिंग का जवाब दिया जाएगा।
इस पोस्ट के ठीक कुछ देर के बाद कोयलांचल शांति सेना के फेसबुक आईडी से एक पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया कि राहुल दुबे तुम भले ही सुजीत भैया के आदमी हुआ करते थे मगर अब केएसएस की कमान मुझे सौंपी गई है। मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। कोई भी कोयलांचल में अशांति फैलाएगा तो उसको मैं खत्म कर दूंगा।
वर्जन
सोशल मीडिया में गैंगस्टर एक्टिव हैं, इसकी सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। कानूनी तरीके से जो कार्रवाई होनी चाहिए वो की जाएगी।
माइकल राज, आईजी, अभियान।
डोरंडा में सत्यभामा ग्रैंड अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की पुष्टि हो गई है। मौके से एक खोखा भी मिला है। फायरिंग का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें एडिटिंग हो सकती है। देखने से लग रहा है कि फायरिंग ऑटोमैटिक गन से की गई है। मामले की जांच जारी है। जल्द पूरे केस का खुलासा कर दिया जाएगा।
पारस राणा, एसपी, सिटी
Read Also- RANCHI CRIME NEWS: रांची पुलिस ने शाहरुख खान समेत 4 को किया गिरफ्तार