Home » झारखंड सरकार की पहल : जिले के 70 ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा गोवा

झारखंड सरकार की पहल : जिले के 70 ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा गोवा

by Rakesh Pandey
Jharkhand Government Initiative
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर :Jharkhand Government Initiative : झारखंड सरकार राज्य में रहने वाले ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थ यात्रा कराएगी, इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जे.टी.डी.सी.एल) के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिले से 70 ईसाई धर्मावलम्बियों को गोवा तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। यह यात्रा जून के अंतिम सप्ताह में होगी।

Jharkhand Government Initiative : 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए उम्र

इस तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता के लिए तीर्थयात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक और झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। तीर्थयात्री बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए (कर दाता नहीं होना चाहिए)। इसके साथ ही तीर्थयात्री द्वारा पहले से इस प्रकार का तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं लिया गया हो।

बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के लिए दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन को भरकर 2 फोटो के साथ मूल चिकित्सा प्रमाण-पत्र Fit for Travel Certificate लगा कर निकटतम प्रखंड कार्यालय एवं जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में निर्धारित समयसीमा 20 जून 2024 से पहले जमा करेंगे।

Jharkhand Government Initiative : जिलास्तरीय समिति करेगी तीर्थ यात्रियों का चयन

तीर्थ यात्रियों का चयन जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों का चयन पहले आने वालों को प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा। यदि तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित संख्या 70 से अधिक बढ़ जाती है, तो इससे अतिरिक्त एक प्रतीक्षा सूची (निर्धारित संख्या का 10%) भी तैयार की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर से संपर्क करें अथवा jamshedpur.nic.in वेबसाइट विजिट करें।

Read Also-Modi Cabinet Portfolio 2024 : 71 मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ली शपथ, जल्द होगा विभागों का बंटवारा, इस बार भी यूपी से सबसे अधिक मंत्री

Related Articles