Home » Jharkhand Government News : झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर मिलेगी पुरस्कार राशि

Jharkhand Government News : झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर मिलेगी पुरस्कार राशि

by Anand Mishra
DGP Anurag Gupta speaks about Jharkhand's reward policy for criminals
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड सरकार ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुरस्कार राशि देने का निर्णय लिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में एक संकल्प भी जारी कर दिया है। इस नई योजना के तहत अपराधियों को उनकी अपराध की गंभीरता के आधार पर पांच अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है, और प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।

अब कुख्यात अपराधियों पर भी घोषित होगी इनाम की राशि

गौरतलब है कि पूर्व में झारखंड सरकार की नीति में केवल उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए ही पुरस्कार राशि घोषित करने का प्रावधान था। लेकिन अब इस नीति का विस्तार करते हुए कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में मदद करने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस कदम से राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को और अधिक सहायता मिलने की उम्मीद है।

दो वर्ष तक वैध रहेगी पुरस्कार राशि : डीजीपी

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने इस नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घोषित की गई पुरस्कार राशि दो वर्ष तक वैध रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि पहली बार पुरस्कार राशि घोषित करने के दो महीने के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उस पुरस्कार राशि को बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार का यह फैसला अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयासों को और तेज करने में मददगार साबित हो सकता है।

Related Articles